बंगाल में कोरोना के इस खतरनाक सब-वेरिएंट के मिले 4 नए केस, अमेरिका से लौटे थे सभी


हाइलाइट्स

अमेरिका से लौटे चार लोगों के जीनोम अनुक्रमण से कोरोना की पुष्टि हुई.
ये सभी चार व्यक्ति ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट से संक्रमित हैं.

सागर द्वीप. पश्चिम बंगाल में ओमीक्रॉन वायरस के बीएफ.7 (Omicron New Sub Variant bf.7) स्वरूप के चार मामले सामने आए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हाल में अमेरिका से लौटे चार लोगों के जीनोम अनुक्रमण से पुष्टि हुई कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की हालत स्थिर है. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चार लोगों में से तीन नदिया जिले के हैं जो एक ही परिवार से हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है.

उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि कुल 33 लोग इन चार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. उन्होंने कहा, ‘सभी 33 लोग स्वस्थ हैं और हम उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.’ पिछले महीने से कोलकाता हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच में जिन व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे. पिछले हफ्ते कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक सहित दो व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उनके जीनोम अनुक्रमण में बाद में पुष्टि हुई कि वे ओमीक्रॉन के बीएफ.7 स्वरूप से संक्रमित हैं.

वहीं अमेरिका में पढ़ाई कर रहे उत्तर प्रदेश के आगरा का एक युवक घर लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया है. गले में खराश के साथ, खांसी और बुखार था. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका से आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, गले में खराश के साथ, खांसी और बुखार था. उन्होंने बताया कि इस पर उसका नमूना जांच के लिये भेजा गया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आयी और वह संक्रमित पाया गया है. अधिकारी ने बताया कि उसे घर में पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया है.

Tags: Coronavirus, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *