फीफा वर्ल्ड कप की क्लोसिंग सेरेमनी में नोरा फतेही ने जमाया रंग, सामने आया जबरदस्त डांस वीडियो


Nora Fatehi Dance Performance: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अपने दमदार डांस के लिए काफी जानी जाती हैं. रविवार को फुटबॉल के महासंग्राम फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 की क्लोसिंग सेरेमनी के दौरान नोरा फतेही ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया. नोरा फतेही की इस परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा है. ‘लाइट द स्काई’ एंथम पर नोरा का ये डांस परफॉर्मेंस हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.

फाइनल की रात नोरा फतेही ने किया जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

कतर के लुसैल स्टेडिमय में फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबले से पहले क्लोसिंग सेरमनी का प्रोग्राम रखा गया. इस दौरान बी टाउन की फेमस डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से खूब रंग जमाया है. एक दौरान नोरा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा फतेही ‘लाइट द स्काई’ एंथम पर गजब की सिंगिंग और डांसिंग परफॉर्मेंस देती हुई दिखाई दे रही हैं, ब्लैक कलर की शानदार ड्रेस में नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की क्लोसिंग सेरेमनी के मंच पर जमकर धमाल मचाया है.

अपनी शानदार परफॉर्मेंस से नोरा ने लुसैल स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का ये डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस नोरा के इस डांस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. 

News Reels




इन आर्टिस्ट के साथ नोरा ने जमाया रंग

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की फाइनल की रात में नोरा फतेही के अलावा अमीरात पॉप स्टार बल्कीस, इराकी संगीतकार रेहमा रियाद और मोरक्कन सिंगर मलान ने ‘लाइट द स्काई’ एंथम के जरिए इस टूर्नामेंट की क्लोसिंग सेरेमनी को और भी धमाकेदार बनाया. इन हस्तियों से साथ स्टेज शेयर कर नोरा फतेही ने बॉलीवुड का नाम रोशन किया है.

यह भी पढें- दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर ये साउथ स्टार्स तक, इंडियन सेलेब्स ने बढ़ाई फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *