फिल्म मेकर सुनील दर्शन का खुलासा- ट्विंकल ने अक्षय कुमार से छुड़वाई थी फिल्म ‘बरसात’, ये हीरोइन


Barsaat: बॉलीवुड टाउन में खट्टे-मीठे रिश्ते भी हैं, स्टार्स के बीच कंपीटिशन भी है और कई विवाद भी हैं. हर स्टार के साथ कोई ना कोई विवाद जुड़ा ही है. बहुत सी ऐसी बातें हैं जो दबी रह जाती हैं और कुछ ऐसे राज हैं जो फिल्मी गलियारों से निकलकर फैन्स के बीच तक भी पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक राज का खुलासा किया है जाने माने फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने. दरअसल हाल ही में सुनील दर्शन ने दावा किया है कि ट्विंकल खन्ना के कहने पर ही अक्षय कुमार ने फिल्म ‘बरसात’ से किनारा किया था. सुनील दर्शन ने इसके पीछे की वजह भी बताई.

प्रियंका की वजह से ट्विंकल को थी दिक्कत  

दरअसल फिल्म बरसात की रिलीज को पंद्रह साल बीत चुके हैं. इतने लंबे अरसे के बाद फिल्म के निर्माता सुनील दर्शन ने इससे जुड़े कई दिलचस्प बातें उजागर की हैं. सुनील दर्शन ने बताया कि आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा के साथ एक गाने की शूटिंग पूरी कर लेने के बाद लास्ट मोमेंट पर अचानक अक्षय कुमार ने फिल्म छोड़ दी थी. सुनील दर्शन ने कहा कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को उनके प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने को लेकर दिक्कत है. ऐसे में अक्षय इस फिल्म से पीछे हट गए थे.

फिल्म का एक गाना शूट कर चुके थे अक्षय-प्रियंका

News Reels

एक इंटरव्यू के दौरान सुनील दर्शन ने कहा कि इससे पहले प्रियंका और अक्षय बरसात फिल्म के एक अहम सॉन्ग की शूटिंग पूरी कर चुके थे. ये गाना फिल्म के लिए बेहद अहम था और दोनों की कैमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा देने वाली थी. हालांकि इस गाने में कुछ भी वल्गर नहीं था लेकिन ये गाना स्क्रीन पर काफी कामुक दिख रहा था.

यह भी पढ़ें-

Tabassum Death: मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *