Hrithik Roshan Spot On Fighter Shooting: इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘विक्रम वेधा (Vikram Vedha)’ में अपने एक्शन का जलवा दिखाने वाले ऋतिक रोशन एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन को सिद्धार्थ आनंद (Siddhart Anand) की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड (Bollywood) के इस दिग्गज एक्टर (Actor) को कहां पर स्पॉट किया गया है.
असम में हुए स्पॉट
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग करते हुए ऋतिक रोशन को असम के तेजपुर में एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करते हुए स्पॉट किया गया है. ऋतिक को देखने के लिए भीड़ का जमावड़ा आ गया. एक्टर ने अपना हाथ हिलाकर अपने फैंस को हाय किया. ऋतिक की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है. इस फोटो में ऋतिक ब्लैक कलर की कैजुएल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इसके साथ उनके पैरों में स्पोर्ट शूज और कंधे पर बैग भी लटका हुआ देखा जा सकता है.
#Fighter ✈️🛩️
This Look..🔥🔥🔥
1st Schedule Done…👍🏻#HrithikRoshan #DeepikaPadukone #anilkapoor pic.twitter.com/Js5aNbFMtDNews Reels
— 【 尺Ỗήίᵗ】 (@RonitRulez) November 27, 2022
ऋतिक के साथ ये कलाकार भी हुए स्पॉट
मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार ऋतिक के अभिनेता अनिल कपूर को भी स्पॉट किया गया है. अनिल कपूर भी ऋतिक के साथ ‘फाइटर’ में काम कर रहे हैं. इसी के चलते वो भी फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचे.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में पहली ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक साथ मिलकर धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में दोनों कलाकार इंडियन एयरफोर्स के पायलट के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) का भी बहुत ही खास किरदार है. दर्शकों के लिए ‘फाइटर (Fighter)’ को 25 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा. हालांकि पहले ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने थी.
पोती के जन्म के बाद ऐसा था उदित नारायण का रिएक्शन, आदित्य बोले- ‘उनका बचपना आ रहा था नजर’