पापा की राह बेटी! स्टेज पर परफॉर्मेंस देती अकीरा का वीडियो वायरल, फरहान अख्तर ने शेयर की तारीफ


Farhan Akhtar: बॉलीवुड एक्टर-सिंगर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इन दिनों अपनी वाइफ शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी अकीरा का एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अकीरा एक बैंड के साथ स्टेज पर अकीरा टोरी केली के हिट गाने ‘डोन्ट यू वरी’,’बाउट ए थिंग’ को परफॉर्म करती नज़र आ रही हैं. वीडियो पर एक्टर के फैंस के अलावा उनका वाइफ शिबानी ने भी खास कमेंट किया है.   

फरहान ने शेयर किया बेटी अकीरा का वीडियो

फरहान अख्तर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फर शेयर की है. जिसमें अकीरा ब्लैक स्वेटशर्ट और चेक्ड मिनी स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को कर्ल किया हुआ है और वो अपने बैंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, ”अकीरा अख्तर, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है, बहुत आगे जाओ ,दुनिया तुम्हारी सीप है और तुम इसकी मोती. शैननडोनाल्डम्यूज़िक को मेरी ओर से ढेर सारा प्यार. इस शानदार बैंड के लास्ट नाइट की परफॉर्मेंस के लिए शाउटआउट. इस वीडियो पर शिबानी ने भी कमेंट किया और लिखा कि, ‘स्टार’. बता दें कि फरहान खुद भी एक बहुत अच्छे सिंगर है.

News Reels


फरहान और अधुना की बेटी हैं अकीरा

बता दें कि फरहान अख्तर की पहली शादी सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से हुई थी. अकीरा अधुना और फरहान की बेटी है. दोनों ने 16 साल साथ रहने के बाद ये रिश्ता खत्म कर दिया था. फरहान ने फरवरी 2022 में शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर को आखिरी बार मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सीरीज मिस मार्वल में देखा गया था.

यह भी पढ़ें-

Bhojpuri Stars Real Name: भोजपुरी की वो सितारे, जिन्होंने फेम पाते ही बदला नाम, क्या आप जानते हैं इनका असली नाम?

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *