पशु तस्करी केस: CBI के बाद अनुब्रत मंडल को ED ने किया गिरफ्तार, जेल में हुई थी पूछताछ – cattle smuggling case ed arrested anubrata mandal after cbi was interrogated in jail – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

पशु तस्‍करी केस के आरोपी और टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल पर मुसीबत
सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
अनुब्रत मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी ईडी

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल ( Anubrata Mandal) को आसनसोल सुधार गृह में लंबी पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. ईडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंडल अभी आसनसोल सुधार गृह में ही बंद हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंडल को इससे पहले अगस्त में इसी मामले में गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई इस मामले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है .

वहीं ईडी धनशोधन पहलु से जांच कर रही है. ईडी सूत्रों ने बताया कि एजेंसी अब मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी. ईडी ने मंडल से सुधार गृह में पूछताछ की. उससे पहले उनकी बेटी सुकन्या मंडल ने पूछताछ के दौरान कहा था कि ‘उसके पिता को सभी वित्तीय खातों और लेनदेन की जानकारी दी थी. ईडी मवेशी तस्करी घोटाले के सिलसिले में सुकन्या से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

Tags: Cattle Smuggling, CBI, ED



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *