प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
बाल्यान बेंगलुरु के हेसेराघट्टा में सेंट्रल कैटल ब्रीडिंग फार्म में हेसेराघट्टा, कर्नाटक बोवाइन आईवीएफ – (इनविट्रो-फर्टिलाइजेशन) गतिविधियों में केंद्रीय जमे हुए वीर्य उत्पादन और प्रशिक्षण संस्थान में एक उन्नत प्रशिक्षण सुविधा की आधारशिला भी रखेंगे।
मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बाल्यान शनिवार को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर पशु ‘क्वारेन्टाइन’ प्रमाणन सेवाओं (एक्यूसीएस) का उद्घाटन करेंगे।
बाल्यान राष्ट्रीय दुग्ध उत्सव के अवसर पर और भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की 101वीं जयंती मनाने के लिए बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘ऑनलाइन’ एक्यूसीएस का उद्घाटन करेंगे।
पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘एक्यूसीएस पशुधन उत्पादों और पशुधन के आयात के लिए एक ऑनलाइन मंजूरी प्रणाली से सुसज्जित होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए बदलावकारी साबित होगा।’’
बाल्यान बेंगलुरु के हेसेराघट्टा में सेंट्रल कैटल ब्रीडिंग फार्म में हेसेराघट्टा, कर्नाटक बोवाइन आईवीएफ – (इनविट्रो-फर्टिलाइजेशन) गतिविधियों में केंद्रीय जमे हुए वीर्य उत्पादन और प्रशिक्षण संस्थान में एक उन्नत प्रशिक्षण सुविधा की आधारशिला भी रखेंगे।
इस अवसर पर, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2022 भी प्रदान किए जाएंगे।
वर्गीज कुरियन के जीवन पर एक पुस्तक और दूध में मिलावट पर एक पुस्तिका का विमोचन केंद्र, कर्नाटक सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़