पथरी या स्‍टोन के इशारे को ऐसे समझें, वरना हो सकती है किडनी फेल


नई दिल्‍ली. क्‍या आपको पीठ, पेट या नाभि के आसपास दर्द होता है, क्‍या पेशाब के दौरान जलन या दर्द होता है, क्‍या यूरीन में बदबू आती है, तो ऐसा संभव है कि आप किडनी स्‍टोन या पथरी की समस्‍या से जूझ रहे हैं. इसके संकेतों को जल्‍द समझ कर डॉक्‍टर की सलाह से सोनोग्राफी करा लेना ठीक होता है, क्‍योंकि यह समस्‍या अगर लंबे समय तक रहे तो किडनी फेल होने का खतरा बना रहता है. दरअसल, पानी कम पीने या एसिडिटी की समस्‍या से जूझने वालों को किडनी स्‍टोन की समस्‍या हो सकती है. यह किसी भी उम्र में हो सकती है और इसमें होने वाला दर्द सबसे तेज और असहनीय माना जाता है.

डॉक्‍टरों का कहना है कि बिगड़ी लाइफ स्‍टाइल, कम पानी पीने और लंबे समय तक यूरीन पास न करने वालों को पथरी का खतरा अधिक होता है; हालांकि किडनी स्‍टोन किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है. यह उस समय चिंताजनक हो जाती है जब इसके कारण दर्द शुरू होता है. किडनी खून से विषैले तत्‍वों को दूर कर उसे शुद्ध करने का काम करती है और किडनी से ही यूरीन बनता है.

किडनी में बनती है पथरी
जब किडनी में किंही कारणों से ये तत्‍व जमा होने लगते हैं तो इसे किडनी स्‍टोन, रीनल कैलकुली या नेफ्रोलिथ कहते हैं. ये कैल्शियम या यूरिक एसिड से बने ठोस होते हैं जो पानी में घुल नहीं पाते जो साइज में छोटे दाने से लेकर गेंद के बराबर हो सकती हैं.

किसे है सबसे अधिक खतरा
जो लोग पर्याप्‍त मात्रा में पानी नहीं पीते या फिर देर तक यूरीन पास नहीं करते उन्‍हें किडनी स्‍टोन का खतरा सबसे अधिक होता है. छोटे दाने या आकार की पथरी से आमतौर पर कोई खास लक्षण नहीं प्रकट नहीं होता, लेकिन जब यह किडनी में एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाए तो असहनीय दर्द होता है.

पेशाब में आ सकता है खून
जिन लोगों को किडनी स्‍टोन होता है, उनके पेशाब में खून आने का खतरा बना रहता है. कभी खून के कारण यूरीन का कलर लाल या गुलाबी हो सकता है. यूरीन की जांच से भी पथरी की पहचान हो सकती है.

ज्‍यादा नहीं, सही मात्रा में पानी पीएं 
पथरी की समस्‍या वालों को आम सलाह होती है कि अधिक से अधिक पानी पीएं, लेकिन पानी हमेशा सही मात्रा में ही पीना चाहिए. किडनी स्‍टोन अगर आकार में छोटा है तो वह यूरीन के साथ बाहर निकल सकता है, लेकिन आकार बड़ा होने पर इसे ऑपरेशन कर रिमूव करते हैं.

Tags: Health problems, Kidney disease



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *