नुसरत भरुचा ने शुरू की इस हिट फिल्म के सीक्वल की शूटिंग, जानें डिटेल्स


Nushrratt Bharuccha Chhorii 2 Shooting: साल 2006 में एक छोटी सी फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुअत करने के बाद नुसरत भरुचा ने (Nushrratt Bharuccha) ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘प्यार का पंचानामा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी उन्हीं हिट फिल्मों में ‘छोरी’ (Chhorii) का भी नाम शामिल है. अब नुसरत ने अपनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग शुरू कर दी है.

‘छोरी’ नवंबर 2021 में रिलीज हुई थी. ये एक हॉरर फिल्म थी, जिसमें भ्रूण हत्या की कहानी दिखाई गई थी. इसकी कहानी और फिल्म में नुसरत की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी. पहले पार्ट के बाद सभी को इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार था. हालांकि अब नुसरत ने इस फिल्म की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है. नुसरत ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

नुसरत ने खुद शेयर की जानकारी

‘छोरी 2’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी नुसरत भरुचा ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. उन्होंने गणेश जी की मूर्ति के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरिया #Chhorii 2.” इस फोटो के अलावा नुसरत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो फिल्म के टीम के लोगों के साथ नजर आ रही हैं और फिल्म की शूटिंग शुरु होने के लेकर पूजा हो रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “24 महीने पहले इसी तारीख को हमने ‘छोरी’ की शूटिंग शुरू की थी. 12 महीने पहले इसी तारीख को ‘छोरी’ रिलीज हुई थी और आज ‘छोरी 2’ की शुरुआत हुई.”

News Reels

बहरहाल, ‘छोरी’ के बाद जिन लोगों को भी इस फिल्म के सीक्वल का इंतज़ार था, उनके लिए ये खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. अब देखने होगा कि आगे ‘छोरी 2’ से जुड़ी और क्या कुछ जानकारी सामने निकलकर आती है और ये फिल्म दर्शकों को कब तक देखने को मिलती है?

यह भी पढ़ें-

Johnny Depp के फैंस के लिए बुरी खबर, अब पर्दे पर नहीं दिखेगा ‘कैप्टन जैक स्पैरो’ का जादू!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *