Vikram Gokhle Last Series To Be Cancelled: अभिनेता विक्रम गोखले तो इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन जो योगदान उन्होंने फिल्मों में अपने किरदार के जरिए दिया है वह ताउम्र लोगों को याद रहेगा. उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘भूल भुलैया’, ‘अग्निपथ’ जैसी कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी. उनके निधन के बाद ना सिर्फ उनका परिवार सदमे में है, बल्कि उनके बिना मेकर्स भी उनके आखिरी प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच रहे हैं.
विक्रम गोखले का आखिरी प्रोजेक्ट
विक्रम गोखले.. फिल्म, टेलीविजन और स्टेज आर्टिस्ट के रूप में भी एक जाने माने सेलेब्रिटी थे. उनके निधन की खबर फैंस और परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं. उनके निधन के बाद, ‘अम्बेडकर द लीजेंड’ (Ambedkar The Legend) सीरीज को फिलहाल रोक दिया गया है. फिल्ममेकर संजीव जयसवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में केवल दो एपिसोड शूट किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह इस वेब सीरीज को या तो फिर से शूट करेंगे या फिर इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से रद्द कर देंगे.
‘विक्रम गोखले के बिना अधूरा है प्रोजेक्ट’
डायरेक्टर संजीव जयसवाल ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है विक्रम जी के बिना यह प्रोजेक्ट अधूरा है जो बाबा साहेब अम्बेडकर जी के भूमिका निभाने वाले थें. स्क्रिप्ट सुनते ही विक्रम जी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे.’ जानकारी के मुताबिक, विक्रम गोखले ने इस प्रोजेक्ट के दो एपिसोड की शूटिंग मुंबई में कर ली थी बाकि की शूटिंग लखनऊ में होनी थी. डायरेक्टर के इस बयान से साफ है कि उन्हें अभिनेता के जाने का काफी गम है.
मालूम हो कि, बीते 26 नवबंर को विक्रम गोखले इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. वह 77 वर्ष के थे. स्वास्थ से जुड़ी दिक्कतों के कारण वह काफी समय से परेशान थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
News Reels
यह भी पढ़ें- Sania Shoaib Divorce: शोएब मलिक संग अपने रिलेशनशिप की खबरों पर आयशा उमर ने तोड़ी चुप्पी, जवाब कर देगा हैरान