दूल्हे के मंडप से भागने की सूचना जल्द ही लड़की पक्ष के लोगों को भी मिल गई तो वे आगबबूला हो उठे. उन्होंने गुस्से में आकर गांववालों के साथ मिलकर बचे हुए बारातियों, कैमरामैन और ड्राइवर को बंधक बना लिया. बारात में आने वाली गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया. मामला गरमाया तो माधौल पंचायत के मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सहित अन्य लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे और मामले का निपटारा किया. आनन-फानन में दुल्हन की शादी दूल्हे के चचेरे भाई लालू सिंह के साथ तय की गई. दुल्हन ने फिर दूल्हे के चचेरे भाई के साथ सात फेरे लिए.