नहीं थम रही ‘दृश्यम 2’ की कमाई की रफ्तार, 8वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर किया दमदार बिजेनस


Drishyam 2 Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. ‘दृश्यम 2’ की कहानी लोगों के दिलों को आसानी से छू रही है, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का दमदार प्रदर्शन जारी है. ऐसे रिलीज के 8वें दिन सेकेंड फ्राइडे को भी ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) कमाई के मामले में गदर मचा दिया है. 

8वें दिन ‘दृश्यम 2’ ने की इतनी कमाई 

18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ की कमाई की रफ्तार फिलहाल थमती हुई नहीं दिख रही है. आलम ये है कि दूसरे हफ्ते के पहले दिन सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ ने दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि गुरुवार के मुकाबले इस कमाई में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में ‘दृश्यम 2’ बंपर बिजनेस करती दिख सकती है.

बता दें कि सुपरस्टार वरुण धवन की ‘भेड़िया’ (Bhediya) की रिलीज से ‘दृश्यम 2’ की कमाई पर हल्का फुल्का असर पड़ा है. ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि भेड़िया इस महीने की एक बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज है, जिसकी वजह से थिएटर की संख्या में दृश्यम 2 के लिए कमी आई है,

News Reels

‘दृश्यम 2’ का कितना हुआ कुल कलेक्शन

पहले सप्ताह में ही डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म इस साल की सुपरहिट हिंदी फिल्मों की सूची में शामिल होगी. महज 50 करोड़ के बजट में बनी ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 112 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इससे ये साफ पता चलता है कि एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला है.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Arjun Rampal: जब नेशनल अवार्ड जीतने वाले मशहूर एक्टर का जुड़ गया था इस केस में नाम, जानें किस केस में आया था नाम 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *