Films Slammed As Propaganda: बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को आईएफएफआई 2022 के प्रमुख जूरी इजरायली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) ने ‘वल्गर’ और प्रोपेगेंड फिल्म बताया. इन दिनों उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है. चलिए इसी बीच आज हम आपको कुछ और फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनपर भी ऐसे आरोप लग चुके हैं.
ठाकरे (Thackeray)
शुरुआत करते हैं साल 2019 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘ठाकरे’ से. रिलीज के बाद इस फिल्म पर ऐसे आरोप लगे थे कि शिवसेना ने इस फिल्म को पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करने की रणनीति से बनाया है.
इंदु सरकार (Indu Sarkar)
News Reels
देश की 1975 की इमरजेंसी और इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म ‘इंदु सरकार’ पर भी प्रोपेगेंड जैसे आरोप लगे थे. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी अहम रोल में थे.
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)
इस लिस्ट अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी है, जो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सलाकार संजय बारू द्वार लिखी किताब पर आधारित थी. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे प्रधानमंत्री पर सत्ताधारी पार्टी का नियंत्रन होता है, जिसके बाद फिल्म को आरोपों का सामना करना पड़ा था. इसमें अनुपम खेर ने डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था और अक्षय खन्ना उनके सलाहकार संजय बारू के रोल में नजर आए थे.
संजू (Sanju)
यूं तो संजय दत्त की जिंदगी पर बेस्ड रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही थी, लेकिन इस फिल्म पर ऐसे आरोप भी लगे थे कि इसे संजय दत्त की इमेज का साफ करने के लिए बनाया गया है.
बहरहाल, तो ये थीं कि कुछ फिल्में जिन्हें भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह आरोपों का सामना करना पड़ा था. वहीं अक्सर ही कई फिल्मों पर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं.
यह भी पढ़ें-