‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेंगेंडा बताने वाले बयान पर अनुपम खेर का ट्वीट, बोले- झूठ का कद …


Anupam Kher On The Kashmir Files: गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का समापन हो गया है, जो कि गोवा में आयोजित किया गया था. IFFI की क्लोजिंग सेरेमनी में उस वक्त हलचल पैदा हो गई जब फंक्शन को दौरान फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेंडा और वल्गर बताया गया. इसराइली फिल्म निर्माता नादेव लैपिड (Nadav Lapid) के प्रोपेंडा वाले बयान पर एक-एक करके सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आने शुरू हो गए. अब इस बयान पर अभिनेता अनुपम खेर का रिएक्शन भी सामने आया है. 

अनुपम खेर का रिएक्शन

दरअसल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेंडा बताने पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन सामने रखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है. इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से अपनी फोटोज़ भी शेयर कीं. 

इसराइली फिल्म निर्माता ने ‘द कश्मीर फाइल्स को बताया प्रोपेंडा’

बता दें कि इसराइली फिल्म निर्माता ने फिल्म महोत्सव प्रोग्राम के दौरान अपने बयान में कहा है कि वो इस बात से परेशान और हैरान थे कि फिल्म को कार्यक्रम में दिखाया गया था. निर्माता ने आगे कहा कि यह सब एक प्रोपेंडा की तरह लग रहा था. इसके बाद इंटरनेट पर नादेव लैपिड का यह बयान तुरंत आग की तरह फैल गया. 

एक्टर दर्शन कुमार का बयान

इसके बयान के बाद ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स और कलाकारों का एक-एक करके बयान सामने आ रहा है. इतना ही नहीं एक्टर दर्शन कुमार ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऐसी फिल्म है जो एक समुदार कश्मीरी पंडितो की दुर्दशा को दिखाती है.

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Neha Pendse: जब सलमान के शो की इस कंटेस्टेंट का आ गया था दो बच्चों के पिता पर दिल, फिर ऐसे हुई थी एक्ट्रेस की शादी

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *