दुबई से सीधा वृंदावन पहुंचे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, बाबा नीम करोली के किए दर्शन


Anushka-Virat In Vrindavan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर-पति विराट कोहली हाल ही में नए साल का जश्न मनाने के लिए यूएई में थे. वहां से कपल सीधे मथुरा, वृंदावन में बाबा नीम करोली आश्रम में दर्शन के लिए पहुंचे. बता दें कि अनुष्का और विराट बाबा नीम करोली में काफी आस्था रखते हैं. नवंबर 2022 में भी उन्होंने उत्तराखंड में बाबा नीम करोली आश्रम का दौरा किया था.

आश्रम में प्रार्थना करते हुए अनुष्का और विराट की तस्वीरें वायरल
आश्रम में प्रार्थना करते हुए अनुष्का और विराट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में विराट ऑलिव जैकेट और ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने फैन के साथ पोज देते हुए ब्लैक कैप भी पहन रखी है. वहीं अनुष्का ने अपने चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ है. वायरल तस्वीरों में वह विराट के साथ खड़े हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्लैक स्वेटर पहना हुआ है.इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने आश्रम में एक घंटे तक मेडिटेशन भी किया और वे बुधवार सुबह वृंदावन पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आश्रम में कंबल और ऊनी कपड़े भी बांटे.

 


विराट अनुष्का ने दुबई ट्रिप की तस्वीरें भी की थीं शेयर
बता दें कि अनुष्का और विराट ने हाल ही में अपने दुबई ट्रिप की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की थीं. विराट द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में कपल डिनर डेट पर जाता दिखा था. इस दौरान अनुष्का ने ब्लैक ड्रेस कैरी की थी जबकि विराट ने सफेद पैंट के साथ सफेद टी-शर्ट पेयर की थी.

 


अनुष्का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी. ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है. एक्ट्रेस ने पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जो नेटफ्लिक्स पर डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Esha Gupta With Boyfriend: बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली के इस पार्क में घूमती दिखीं ईशा गुप्ता, वीडियो देख आपको भी कपल पर आ जाएगा प्यार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *