दिसंबर के पहले वीक में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज, चेक करें लिस


December First Week Ott Release 2022: अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है. वहीं वरुण धवन की ‘भेड़िया’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं दिसंबर के फर्स्ट वीक में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं इनमें फैंटेसी, हॉरर और एडवेंचर से लेकर थ्रिलर तक की फिल्में शामिल हैं, जो सिनेमाघरों के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आएंगी. चलिए एक नजर डालते हैं दिसंबर के फर्स्ट वीक में कौन सी फिल्में नेटफ्लिक्स, ज़ी5, और डिज़नी+हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम होगी.

फ्रेडी (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 की ब्लॉक बस्टर मूवी थी. कार्तिक अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस मूवी के ट्रेलर में कार्तिक को मिस्टीरियस लुक देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी 2 दिसंबर, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

हिट-द सेकेंड केस
हाल ही में दिल्ली में एक महिला श्रद्धा की 35 टुकड़ों में काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हादसे से पूरा देश सदमे में है. अब आपको एक ऐसी ही कहानी स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगी. फिल्म ‘हिट – द सेकेंड केस’ में दिल्ली के केस से मिलती-जुलती कहानी है, इस फिल्म में ठीक उसी अपराध को दर्शाया गया है.मोस्ट अवेटेड फिल्म हिट 2 में मेजर फेम अदिवी सेश नजर आएंगें. यह फिल्म आखिरकार 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह सैलेश कोलानू के हिट वर्स की दूसरी इंस्टॉलमेंट हैं.  फिल्म  सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में अदिवी के अलावा लीड रोल में मिनाक्षी चौधरी हैं. वहीं राव रमेश, श्रीकांत मगंती और कोमली प्रसाद भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें.

News Reels

इंडिया लॉकडाउन (ZEE5)
ज़ी5 की ओरिजिनल फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’, कोविड महामारी के कारण हुए अराजक लॉकडाउन की भयावहता को दर्शाती है. इस फिल्म को डायरेक्टर मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित किया गया और इसमें प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, साईं तमणकर और प्रकाश बेलावाड़ी मुख्य किरदार में हैं. यह 2 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी.

ट्रोल (नेटफ्लिक्स)
ट्रोल नेटफ्लिक्स की अपकमिंग मॉन्स्टर फिल्म है जिसमें इने मैरी विल्मन, किम फाल्क, मैड्स सोजोर्ड पेटर्सन, गार्ड बी. ईड्सवॉल्ड और पाल एंडर्स अहम रोल प्ले कर रहे हैं. यह रोर उथुग (द वेव, टॉम्ब रेडर) द्वारा निर्देशित और एस्पेन हॉर्न और क्रिस्टियन स्ट्रैंड सिंकरुड द्वारा निर्मित है. इसे नॉर्वे में फिल्माया गया है. यह 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

वॉरियर्स ऑफ फ्यूचर (नेटफ्लिक्स)
चीनी फिल्म वॉरियर्स ऑफ फ्यूचर 2 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी यह 56M डॉलर के बजट के साथ बनाई गई है और इसने कमर्शियली रूप से सफल फिल्म के रूप में ग्लोबली 111M डॉलर की कमाई की है. इस फिल्म को न्यूकमर एनजी यूएन-फाई द्वारा निर्देशित किया है, और इसमें लुई कू, सीन लाउ और कैरिना लाउ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-‘गोलमाल’ सीरीज में दोबारा क्यों नजर नहीं आए Sharman Joshi? एक्टर ने कहा- रोहित शेट्टी से की थी रिक्वेस्ट लेकिन…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *