हाइलाइट्स
बुधवार सुबह 7 बजे से दिल्ली एम्स का सर्वर डाउन.
ओपीडी में रजिस्ट्रेशन और सैंपल कलेक्शन का काम हुआ प्रभावित.
अस्पताल प्रशासन मैनुअली कर रहा है सभी काम.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार को सर्वर में गड़बड़ी के चलते अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन और सैंपल लेने की प्रक्रिया ठप हो गई. आशंका जताई जा रही है कि साइबर अटैक किया गया है. वहीं अन्य खुफिया इकाइयों के साथ केंद्रीय साइबर एजेंसियां मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं. सूत्रों के मुताबिक सर्वर डाउन का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचा है.
साइबर अटैक की आशंका
सूत्रों ने कहा कि सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो चुका है और एजेंसियां इसे फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में हैं. न्यूज18 को मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध हमले से मरीज की केयर सिस्टम में बाधा आई है और दिल्ली पुलिस में मामले के संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई है. सूत्रों ने बताया है कि एम्स के वरिष्ठ अधिकारी इसे एक बड़ा साइबर हमला होने का संदेह जताते हुए सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंच गए हैं. हालांकि अभी तक नुकसान का पता नहीं चला है.
पेशेंट केयर सिस्टम हुआ प्रभावित
सूत्रों ने बताया कि साइबर अटैक उस सिस्टम पर हुआ, जिस पर पेशेंट केयर सिस्टम आधारित है. अन्य इंटरनेट सेवाएं काम कर रही हैं लेकिन बिलिंग और अपॉइंटमेंट प्रभावित हुए हैं. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि सर्वर रैंसमवेयर हमले के चलते डाउन हो गया. बुधवार शाम को जारी एक बयान में अस्पताल प्रशासन ने कहा कि शाम साढ़े सात बजे तक मैन्युअल तरीके से सेवाएं दी जा रही थीं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
मैनुअल मोड पर चल रहा है काम
अस्पताल प्रशासन ने कहा, ‘आज एम्स नई दिल्ली में उपयोग किए जा रहे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के ई-अस्पताल का सर्वर डाउन था, जिसके कारण स्मार्ट लैब, बिलिंग, रिपोर्ट जनरेशन, अपॉइंटमेंट सिस्टम आदि सहित कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. हालांकि ये सभी सेवाएं फिलहाल मैनुअल मोड पर चल रही हैं.’
सर्वर पर रैंसमवेयर हमले की आशंका
एम्स ने एक बयान में कहा कि एम्स में काम कर रही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की एक टीम ने सूचित किया है कि यह एक रैंसमवेयर हमला हो सकता है. उचित कानून प्रवर्तन अधिकारी इसकी जांच करेंगे. एम्स के एक अधिकारी ने कहा, “सर्वर बंद होने से स्मार्ट लैब, बिलिंग, रिपोर्ट जनरेशन और अपॉइंटमेंट सिस्टम समेत ओपीडी और आईपीडी डिजिटल अस्पताल सेवाएं प्रभावित हुई हैं.”
एम्स ने बयान में कहा कि डिजिटल सेवाएं बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) व एनआईसी की मदद ली जा रही है. बयान में कहा गया है, “भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए एम्स और एनआईसी उचित सावधानी बरतेंगे. शाम साढ़े सात बजे तक अस्पताल सेवाएं मैनुअल मोड पर प्रदान की जा रही हैं.”
सर्वर डाउन होने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज इलाकों से आने वाले मरीजों को हुई. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सर्वर को ठीक कर लिया जाएगा. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ओपीडी और नमूना संग्रह सेवाएं ‘मैनुअल मोड’ में प्रदान की गईं.पे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Delhi AIIMS
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 23:23 IST