हाइलाइट्स
मंगलवार को अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ ऑटोप्सी रिपोर्ट भी सामने आई है.
ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि अंजलि के शरीर पर कुल 40 चोट थीं.
अंजलि के शव का ब्रेन मैटर गायब है, रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है और खोपड़ी खुली हुई थी.
Vatsala Sharangi/नई दिल्ली. बहुचर्चित कंझावला सड़क हादसे (Kanjhawala Road Accident) में मृतक अंजलि सिह की ऑटोप्सी रिपोर्ट (Anjali Autopsy Report) सामने आई है, जिसमें दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई है. अंजलि सिंह की ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि खोपड़ी पूरी तरह से खुल गई थी, ब्रेन मैटर गायब था, रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी और उसके शरीर पर कुल 40 चोट थीं. ऐसी भयानक और गंभीर चोटों का जिक्र 20 वर्षीय अंजलि सिंह की ऑटोप्सी रिपोर्ट में किया गया है.
बीते 1 जनवरी को अंजलि की स्कूटी को टक्कर मारते हुए कार उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई और उसका शव क्षत-विक्षत हो गया. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) में डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने उसकी शव की ऑटोप्सी की और दिल्ली पुलिस को अंजलि के शरीर पर कई चोटों की सूचना दी. MAMC की रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस को अंजलि के गायब “ब्रेन मैटर” के बारे में जानकारी दे दी है.
न्यूज18 को जानकारी मिली है कि अंजलि की पसलियां पीछे की तरफ से निकली हुई थीं और बुरी तरह से पीस चुकी थीं. ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अंजलि की कमर के हिस्से में रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर था और उसका लगभग पूरा शरीर मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था. डॉक्टरों ने कहा कि सदमा और ज्यादा खून बहने के चलते अंजलि की मौत हो गई. फिर कार में फंसने के बाद शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.
एक सूत्र ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, “अंजलि की आंतरिक जांच से पता चला है कि खोपड़ी को उखाड़ा गया था और लटका हुआ था. साथ ही मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था. उसकी स्कल खुली हुई थी. दोनों फेफड़े साफ नजर आ रहे थे.” इसके अलावा सूत्र ने कहा, ‘सामूहिक रूप से सभी चोटें नेचुरल डेथ का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा शरीर पर आई सभी चोटें टक्कर और घसीटने से संभव हैं. हालांकि, अंतिम राय कैमेकिल एनालिसिस और बॉयोलॉजिकल सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद दी जाएगी.’
बता दें कि 1 जनवरी की तड़के तेज रफ्तार बलेनो की स्कूटी को टक्कर लगने से अंजलि सिंह की मौत हो गई थी. उसका शव कंझावला इलाके में मिला और सभी पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर कई अन्य चोटों का उल्लेख किया गया है लेकिन यौन हमले से इंकार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Road accident
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 01:10 IST