हाइलाइट्स
मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अन्य की जमानत पर कल आएगा फैसला
कोर्ट ने बुधवार को फैसला टाला, कहा- अभी पूरा फैसला लिखा नहीं गया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं मंत्री सत्येंद्र सहित अन्य
नई दिल्ली. मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की ज़मानत का मामला बुधवार को टल गया है. इस पर गुरुवार को फैसला आ सकता है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट से सत्येंद्र जैन की ज़मानत पर फैसला टल गया, इस पर गुरुवार 2 बजे फैसला आ सकता है. कोर्ट ने कहा कि मामले में तीन आरोपियों में से एक आरोपी का आदेश अभी नहीं लिखा गया है. इस मामले में आरोपियों की ज़मानत पर एक साथ फैसला सुनाना है इस लिए कल एक साथ फैसला सुनाया जाएगा. मनी लांड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन, वैभव और अंकुश जैन आरोपी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 16:47 IST