नई दिल्ली. बहुचर्चित दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में CBI ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के कविता को समन भेजा है और उन्हें 6 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया है. वहीं, के कविता ने सीबीआई अधिकारियों से कहा कि वह छह दिसंबर को हैदराबाद में अपने आवास पर उनसे मिल सकती हैं. कविता को भेजे नोटिस में सीबीआई ने कहा है, ‘ऊपर उद्धृत विषय की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे आप (कविता) वाकिफ हो सकती हैं. इसलिए, जांच के हित में ऐसे तथ्यों को लेकर आपसे पूछताछ जरूरी है.’
जांच एजेंसी ने आगे कहा है, ‘इसलिए अनुरोध है कि उक्त मामले की जांच के संबंध में दिनांक 6-12-2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे अपनी सुविधानुसार पूछताछ के स्थान के बारे में सूचित करने की कृपा करें.’ समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार के कविता ने कहा है कि मुझे CRPC की धारा 160 के तहत CBI ने नोटिस जारी कर मेरा स्पष्टीकरण मांगा है. मैंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि मैं उनके अनुरोध के अनुसार 6 दिसंबर को हैदराबाद में अपने आवास पर उनसे मिलूंगी.
हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे वहीं, एक दिन पहले के कविता ने कहा था कि हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे. अगर जांच एजेंसियां आती हैं और हमसे सवाल करती हैं तो हम निश्चित तौर पर जवाब देंगे. लेकिन मीडिया को चुनिंदा सूचनाएं लीक करके नेताओं की छवि बिगाड़ना… लोग इसे खारिज कर देंगे. घोटाले में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 23:22 IST