हाइलाइट्स
घटना उस समय हुई जब पुजारियों का एक समूह बिप्लब देब के आवास पर पहुंचा था
पुजारी बुधवार को देब के पिता के वार्षिक श्राद्ध समारोह में भाग लेने आये थे
स्थानीय लोगों ने पुजारियों को बचाया, जिसके बाद बदमाश भाग गए
अगरतला. त्रिपुरा में गोमती जिले के उदयपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Former Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb) के पैतृक घर के बाहर मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने पुजारियों पर हमला कर दिया. न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पुजारियों का एक समूह देब के उदयपुर के जमजुरी इलाके के राजनगर स्थित आवास पर पहुंचा था. पुजारी बुधवार को देब के पिता के वार्षिक श्राद्ध समारोह में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद के आवास पर यज्ञ करने आए थे.
खबरों के मुताबिक, बदमाशों ने संतों पर हमला किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने पुजारियों को बचाया, जिसके बाद बदमाश भाग गए. बुधवार को होने वाले यज्ञ की तैयारियों को देखने आये जितेंद्र कौशिक ने बताया कि ‘वह मां त्रिपुर सुंदरीके दर्शन करने आये थे. साथ ही अपने गुरु के निर्देश पर बुधवार को होने वाले यज्ञ की तैयारियों को देख रहे थे. अचानक एक भीड़ आई और उन्होंने कौशिक पर हमला कर दिया और उनके वाहन में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने कहा कि सरकार या तो माकपा होगी या कोई नहीं होगा.’
वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. पुजारियों के जत्थे पर हमले से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों की दुकानों में तोड़फोड़ की. इसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थिति को संभालने के लिए उप मंडल पुलिस अधिकारी निरुपम देबबर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देबांजना रॉय भी मौके पर पहुंचे. फ़िलहाल स्थिति को काबू में कर लिया गया है और पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Biplab Deb, Tripura
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 07:54 IST