बिप्लब देब
अगरतला: पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला हुआ है। ये हमला विशेष समुदाय के लोगों द्वारा किया गया है। हमलावरों ने उनके घर में आग लगा दी है और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। इसके अलावा चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है और बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बिप्लब के पिता की पुण्यतिथि बुधवार को है और ऐसे में इस हमले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।