तमिलनाडु: ‘हिंदी थोपने’ का विरोध, DMK कार्यकर्ता ने खुद को किया आग के हवाले, मौत


कोयंबटूर (तमिलनाडु). द्रमुक के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने ‘हिंदी थोपने’ के खिलाफ शनिवार को सलेम जिले के मेट्टूर के पास थजईयूर में पार्टी कार्यालय के पास कथित आत्मदाह कर लिया. घटना के बारे में पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 85 साल के थंगावेल के रूप में हुई. अधिकारियों का कहना है कि  द्रमुक के किसान प्रकोष्ठ के पूर्व पदाधिकारी थंगावेल शनिवार सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे और ‘हिंदी थोपने’ का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.

कार्यकर्ता ने केरोसीन डालकर लगाई आग

पुलिस ने कहा कि थंगावेल ने खुद पर कथित रूप से केरोसीन तेल डालकर आग लगा ली. उन्होंने कहा कि आसपास मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: काशी में बसता है ‘मिनी तमिलनाडु’, जानिए कैसा है सदियों पुराना रिश्ता

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि वह थंगावेल के निधन के बारे में सुनकर दुखी हैं.

Tags: Coimbatore news, Tamil Nadu news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *