डेंगू होने पर आप गिलोय का जूस मरीज को जरूरी प्रतिदिन बेहद कम मात्रा में पिलाएं. गिलोय एक हर्ब है, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके इम्यूनिटी को भी स्ट्रॉन्ग बनाती है. इससे शरीर डेंगू बुखार से भी डंटकर मुकाबला कर सकता है. एक गिलास पानी में गिलोय के दो तनों को डालकर उबालें. हल्का गुनगुना इस गिलोय के इस पानी को छानकर पिएं. अत्यधिक मात्रा में गिलोय का जूस पीने से भी बचें.