ठंड में शीतलहर से खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें और क्या न करें, जान लें ये ज़रूरी बातें


हाइलाइट्स

इम्यून बूस्ट करने के लिए खट्टे फलों, लाल शिमला मिर्च, अदरक आदि का सेवन करें.
अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर को कवर करके रखें.

Safety tips for cold waves: ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. कई लोगों को ठंड का मौसम पसंद आता है. हालांकि, इस मौसम में जरा सी भी लापरवाही बरतने से कई तरह की परेशानियां भी खड़ी कर देता है. हम बात कर रहे हैं शीतलहर या शीतलहरी की, जब ठंडी हवा के थपेड़े चेहरे पर पड़ते हैं तो मानो पूरे शरीर में सिहरन सी महसूस होने लगती है. इससे सर्दी-जुकाम, ठंड लगने का जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में यह जरूरी है कि हर कोई अपना खास ख्याल रखें. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां शीतलहरी में सुरक्षित रहने के टिप्स लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: विटामिन बी सप्लीमेंट्स देने से बच्चों को हो सकते हैं ये 4 फायदे, जानिए

शीतलहर में क्या करें?
शीतलहर से जुड़े अखिल भारतीय मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन रिपोर्ट्स के अनुसार, शीतलहर के दौरान अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों को जरूर फॉलो करे.
-न्यूजपेपर, रेडियो, टेलीविजन और मोबाइल फोन पर दिए जा रहे अलर्ट पर ध्यान देते रहें.
-फूड, पानी और अन्य जरूरी सामानों का स्टॉक रखें.
-ठंड में बाहर जाने से बचें और जितना हो सके गर्म स्थान में रहकर अपने आपको वॉर्म रखने की कोशिश करें.
-अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर को कवर करके रखें.
-फेफड़ों की सुरक्षा के लिए अपना मुंह ढककर रखें.
-गीले कपड़ों में न रहें, क्योंकि यह “घातक” हो सकता है, इसलिए गीले कपड़े तुरंत बदल दें.
-डिहाइड्रेशन से बचने के लिए और बॉडी हीट बरकरार रखने के लिए गर्म चीजें जैसे – चाय, कॉफी, दूध पीते रहें. लेकिन चाय, कॉफी के अधिक सेवन से बचें. आप नॉर्मल वाटर की जगह गुनगुना पानी पिएं.
-शराब का सेवन अधिक ना करें.
-हाइपोथर्मिया, एक ऐसी स्थिति जब बॉडी टेम्परेचर जरूरत से ज्यादा कम हो जाता है. इसके लक्षणों को पहचानें. इसके लक्षणों में शामिल है – अनियंत्रित कंपकंपी, याददाश्त प्रभावित होना, बात करने में परेशानी, उनींदापन और थकावट.

इसके अलावा, हेल्थलाइन के अनुसार इम्यून बूस्ट करने के लिए खट्टे फलों, लाल शिमला मिर्च, अदरक, हल्दी, पालक, दही, बादाम आदि का सेवन करें. इससे सर्दियों में बीमार पड़ने की संभावना कम होगी. इसके साथ ही गर्म पानी, काढ़ा को भी अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाएं.

ये भी पढ़ें: Dinner Recipe: पत्नी हो गई हैं नाराज तो आज आप डिनर में बनाएं वेज सोया बिरयानी, खाते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान

शीतलहर में क्या न करें?
-प्रदूषण, धुंध, गाड़ियों के धुएं, धूल आदि के संपर्क में आने से बचें.
-बाहर निकालने से बचें. घर में ही एक्सरसाइज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं.
-एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर नजर रखें.
-बाहर जाते समय खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें.
-55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इन्फ्लुएंजा और निमोनिया का टीका लगवाएं.
-संतुलित आहार लें और खुद को हाइड्रेटेड रखें.
-घर में सीलन और फफूंदी से सावधान रहें.
-सांस से संबंधी दवाएं नियमित रूप से लें.
-अगर सर्दी-जुकाम लंबे वक्त तक रहे तो इसे अनदेखा न करें और डॉक्टर से इस बारे में बात करें.

Tags: Health, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *