‘झाड़ियों के पीछे जाकर बदलने पड़ते थे कपड़े…’ आशा पारेख ने किया खुलासा


Asha Parekh: दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने बहुत कम उम्र में काम शुरू कर दिया था. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. हालांकि, उस समय फिल्म सेट पर वैनिटी वैन या फिर टॉयलेट्स जैसी सुविधा नहीं हुआ करती थी जिससे उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब वह खुश हैं कि अब फिल्म सेट पर वैनिटी वैन जैसी सुविधा आ चुकी है. आशा पारेख ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल (Indian Film Festival of India) के  53वें एडिशन के दौरान अपने उन दिनों को याद किया, जब सेट पर उन्हें टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं.

झाड़ियों के पीछे चेंज करने पड़ते थे कपड़े

एएनआई के साथ बातचीत में आशा पारेख ने उन दिनों के बारे में बताया, जब वैनिटी वैन जैसी सुविधाएं नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि हमारे समय में वैनिटी वैन जैसी सुविधाओं का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था. उस समय जब हम शूटिंग के लिए जाते थे, तो स्टूडियो में बाथरूम नहीं होता था और हम पूरा दिन बिना बाथरूम जाए बैठे रहते थे. शुक्र है कि मुझे किडनी से संबंधित कोई समस्या नहीं थी’. इसके अलावा आशा पारेख ने ये भी बताया कि वह कभी-कभी झाड़ियों के पीछे जाकर अपने कपड़े बदलती थी.

जया बच्चन भी झेल चुकी ये समस्या

News Reels

आशा पारेख जैसी स्थितियों का सामना जया बच्चन भी अपने शुरुआती करियर में कर चुकी हैं. हाल ही में जया ने पोती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो व्हाट द हेल नव्या में इस मामले को लेकर खुलकर बात की. उस एपिसोड में जया ने बताया कि कैसे उन्हें झाड़ियों के पीछे जाकर सैनिटरी पैड बदलने पड़ते थे, क्योंकि उस जमाने में वैनिटी वैन और टॉयलेंट जैसी सुविधा नहीं होती थी. 

आउटडोर शूट में होती थी बहुत दिक्कत

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, ‘उस समय हम आउटडोर शूट किया करते थे. हमारे पास वैनिटी वैन नहीं होती थी. हमें झाड़ियों के पीछे जाकर कपड़े बदलने पड़ते थे. वहां पर पर्याप्त टॉयलेट्स नहीं होते थे. ये बहुत अजीब और शर्मिंदगी वाली स्थिति थी. आपने 3 से 4  सैनिटरी पैड्स यूज किए और फिर पैड को फेंकने के लिए प्लास्टिक बैग रखना पड़ता था और फिर उसे एक बास्केट में रखना पड़ता था ताकि जब आप घर पहुंते, तो उसे फेंक सके’.

यह भी पढ़ें- Tiger 3 की स्टारकास्ट में जुड़ा एक और नाम, 32 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Salman Khan



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *