जानिए फिल्मों से दूर होकर अब किस काम में बिजी हो गई हैं पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली


Happy Birthday Celina Jaitly: बॉलीवुड (Bollywood) से अब दूर हो चुकी मशहूर फिल्म अभिनेत्री (Actress) सेलिना जेटली आज पूरे 41 साल की हो गई हैं. आज ही के दिन साल 1981 को शिमला में जन्म लेने वाली सेलिना जेटली ने अपने फिल्मी करियर (Career) की शुरुआत फरदीन खान (Fardeen Khan) के साथ फिल्म ‘जानशीन (Janasheen)’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में अपने हुस्न का जादू दिखाया लेकिन उन्हें फिल्म इंडसट्री में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसका उन्हें इंतजार था. आज सेलिना जेटली के 41वें बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि फिल्मों से दूर होने के बाद वो किस काम में बिजी हो गई हैं.

मिस इंडिया के खिताब को किया हासिल

सेलिन जेटली ने फिल्मों में आने से पहले मार्केटिंग की जॉब से अपने करियर को शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कंप्टीशन में भाग लिया और किस्मत ने उनका कुछ ऐसा साथ दिया कि उन्होंने मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद सेलिना मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भी भाग लेने के लिए गई लेकिन वहां वो चौथे नंबर पर ही रह पाई.

अब इस काम में हैं बिजी

News Reels

सेलिना जेटली (Celina Jaitley) का क्रेज जिस वक्त फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कम होने लगा उसी टाइम उन्होंने बिजनेसमैन पीटर हग (Peter Haag) को अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया. फिलहाल अब सेलिना एक अच्छी मां और वाइफ बनकर पूरी तरह से अपने पति और बच्चों को ही वक्त देती हैं. इसके अलावा उनके पास जो भी वक्त बचता है वो इंस्टाग्राम (Instagram) को देती हैं. सेलिना जेटली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं वो आए दिन अपने अपने बच्चों और हसबैंड के साथ इंस्टाग्राम पर नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.


 MTV Splitsvilla 14 : कशिश ठाकुर में मिला था Uorfi Javed को प्यार लेकिन इस बात पर हुई गंदी लड़ाई, रोने लगे कंटेस्टेंट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *