जम्मू कश्मीर. भारत पाक सीमा पर आतंकी गतिविधियों पर खुफिया इनपुट के बाद कार्रवाई शुरू की गई है. यहां भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 1 दिसंबर को संयुक्त अभियान शुरू किया. विशिष्ट इनपुट मिलने पर, क्षेत्र में तलाशी ली गई. इस दौरान अत्याधुनिक हथियार और ड्रग्स बरामद की गई है. इसके बाद सेना ने सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा के पास उरी के दुलंजा इलाके में आतंकी नेटवर्क का खुफिया इनपुट मिला था. इसके बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसको लेकर एक संयुक्त कार्रवाई की. सीमा से सटे उरी के दुलंजा में सेना के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. वहां आतंकवादी ठिकाना होने का खुलासा किया गया. यहां से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स बरामद किया गया. बताया गया है कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने यहां छापा मारकर दो एके 47 रायफल, दो पिस्टल, 117 एके राउंड और नारकोटिक्स के 11 पैकेट बरामद किए गए.
आतंकी साजिशों को नाकाम करने में जुटी पुलिस
बताया गया है कि पाकिस्तान से रची जा रही आतंकवादी साजिशों को नाकाम करने के लिए सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कई इलाकों की तलाशी ली जा रही है. इस दौरान सेना और पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिल रहे हैं. संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. हाल ही में एक पंजाब में ड्रग्स बरामद की गई थी जो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने भेजी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian army, Jammu kashmir news, Kashmir news, Terrorist
FIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 18:46 IST