हाइलाइट्स
जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों में मुठभेड़
जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी घटना की जानकारी
फिलहाल और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों (Terrorist) और सुरक्षाकर्मियों (Soldiers) के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर सामने आई है. शोपियां जिले में सेना ने सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोपियां जिले (Shopian) के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा बड़ा एनकाउंटर शुरू किया गया है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के मुंझ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी फंसे हुए हैं. मुठभेड़ को लेकर अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है.
गौरतलब है कि घाटी से 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कश्मीर की शांति उससे देखी नहीं जा रही है. जैसे-जैसे कश्मीर विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है पाकिस्तान की छटपटाहट वैश्विक मंचों से लेकर सीमा पार प्रयोजित आतंकवाद तक जारी है. पाकिस्तान (Pakistan) लगातार कश्मीर को अस्थिर करने के असफल प्रयास में लगा हुआ है.
मुंझ मुठभेड़ के अधिक जानकारी की प्रतीक्षा
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना लगातार आतंकियों का सफाया करने में लगी हुई है. जिससे आतंकियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है. सेना के शौर्य से आतंकियों का मनोबल पूरी तरह गिर चुका है. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कश्मीर में लगातार उसकी तरफ से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. शोपियां जिले के मुंझ मार्ग में हुई मुठभेड़ को लेकर अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है. जैसे ही इसकी और डिटेल मिलती है, हम अपडेट करते जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian army, Jammu kashmir news, Jammu Kashmir Police, Pakistan terrorists, Terrorism, Terrorist
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 07:05 IST