‘जब मेरी फिल्म फ्ल़ॉप हुई थी..’ वरुण धवन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा


Varun Dhawan Called Ajay Devgn MS Dhoni of Actors: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) को लेकर सुर्खियां का हिस्सा हैं. ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हुई है, वहीं इसे लोगों का अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. इसी बीच उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) को लेकर बात की है. उन्होंने अजय को एक्टर्स का एमएस धोनी बताया है.

बीती रात मुंबई में आईफा 2023 (IIFA 2023) को लेकर एक इवेंट का आयोजन हुआ, जहां बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े सितारों की मौजूदगी रही. वरुण धवन भी इस इवेंट में पहुंचे. वहीं इसी इवेंट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण ने अजय देवगन का जिक्र किया.

फिल्म फ्लॉप होने पर अजय ने कही थी ये बात

वरुण धवन ने खुलासा किया कि जब उनकी फिल्म ‘अक्टूबर’ फ्लॉप हुई थी, जो कि उनकी पहली फ्लॉप थी तब अजय देवगन वो पहले इंसान थे, जिन्होंने उन्हें फोन किया था और कहा था कि हिट और फ्लॉप करियर का हिस्सा है, लेकिन प्यार हमेशा रहने वाला है.

News Reels

वो एक्टर्स के एमएस धोनी हैं- वरुण धवन

अजय के बारे वरुण धवन ने कहा, “वो जिस तरह से अपने करियर को संभालते हैं चाहे वह सफलता हो या असफलता, वो मुझे काफी पसंद है. उनका एक्सप्रेशन एक जैसा रहता है. वो अभिनेताओं के एमएस धोनी हैं. वो युवाओं को काफी मोटिवेट करते हैं. जब मेरे पास कई हिट फिल्में थीं और मेरी एक फिल्म नहीं चली थी, तो वो मुझे फोन करने वाले पहले इंसान थे.”

वरुण धवन ने आगे कहा, “मैंने उन्हें बताया था कि ये पहली बार है जब मेरी फिल्म नहीं चली, जिसपर उन्होंने मुझसे कहा था, ‘इससे ​​कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग आपसे प्यार करते हैं, आप यहां रहने के लिए हैं, आगे बढ़ते रहो.’”

बहरहाल, जहां एक तरफ वरुण ‘भेड़िया’ को लेकर चर्चाओं में हैं तो वहीं अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ भी खूम धमाल मचा रही है. 18 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 12 दिनों में ही 154 करोड़ की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें-

लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर और मलाइका, दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *