जब मुंबई में विक्रम गोखले के पास नहीं था घर, तब अमिताभ बच्चन ने ऐसे की थी मदद


Amitabh Bachchan-Vikram Gokhale: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का 26 नवंबर को निधन हो गया है. पुणे के दीनानाथ अस्पताल में विक्रम गोखले ने अपनी जीवन की आखिरी सांस ली. लंबे वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझे रहे विक्रम काफी दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे, लेकिन बीते शुक्रवार को वह जिदंगी की जंग हार गए. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और विक्रम गोखले की दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि जब विक्रम गोखले के पास मुंबई में घर नहीं था, तो बिग बी ने कैसे उनकी मदद की थी. 

अमिताभ बच्चन ने विक्रम गोखले की ऐसे की मदद

करियर के शुरुआती दिनों में जब विक्रम गोखले मायानगरी मुंबई आए थे तो उनके पास रहने के लिए घर नहीं था. आशियाने की तलाश में विक्रम गोखले ने मुंबई में भटकना शुरू कर दिया था. ई टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में विक्रम गोखले ने इस बात का खुलासा किया था कि मुंबई में घर दिलाने में अमिताभ ने उनकी काफी मदद की थी.

विक्रम गोखले ने उस दौरान बताया- ‘संघर्ष के दिनों में जब में मुंबई आया तो उस समय में मेरी आर्थिक हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं थी. रहने को सिर पर छत नहीं थी, इसकी तलाश में दिन रात भटकता था. इस बात का पता जब अमिताभ बच्चन को चला तो उन्होंने तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को व्यक्तिगत तौर पर एक लेटर लिखा, जिसमें मेरे लिए घर की मदद करने की सिफारिश लिखी हुई थी. बिग बी की मदद से मुझे महाराष्ट्र सरकार की ओर सरकारी आवास रहने को मिला.’ 

News Reels

55 साल पुरानी थी विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन की दोस्ती

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से दोस्ती के बारे में बात करते हुए विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने बताया था- मुझे इस बात पर काफी गर्व महसूस होता है कि हम दोनों पिछले 55 साल से एक दूसरे दो जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं. मालूम हो कि अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले ने एक साथ परवाना, अग्निपथ और खुदा गवाह जैसी फिल्मों में काम किया था.

यह भी पढ़ें- Bappi Lahiri Birthday: आखिर किस इंसान को देखकर बप्पी लहरी को हुई थी सोना पहनने की चाहत, खुद कर चुके हैं खुलासा  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *