जब प्रतीक बब्बर हो गए थे ड्रग्स की लत का शिकार, इस तरह पाया था छुटकारा


Birthday Special Prateik Babbar: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) की दिग्गज अदाकारा (Actress) मानी जानी वाली स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बेटे प्रतीक बब्बर आज अपने 36वें बर्थडे (Birthday) की खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले प्रतीक बब्बर एक बहुत ही बुरी लत का शिकार भी हो चुके हैं. प्रतीक के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर प्रतीक किस लत का शिकार हो गए थे.

मां की याद में इस लत की पड़ गई थी आदत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रतीक बब्बर बचपन में अपनी मां स्मिता पाटिल को बहुत ही मिस किया करते थे. वो अक्सर सभी से उनकी तारीफ सुना करते थे और तब वो ये बात भी सोचते थे कि उनकी मां उनके साथ क्यों नहीं है. मां की इसी याद में प्रतीक बब्बर को ड्रग्स की खतरनाक लत का शिकार हो गए थे. उनकी लाइफ में एक ऐसा भी वक्त आ चुका है जब वो बिना उस लत के रह नहीं पाते थे और इसी बुरी लत के कारण उनकी नानी भी इस दुनिया से चली गई. हालांकि इसके बाद प्रतीक को दो बार रिहैब सेंटर भेजा गया तब जाकर उन्हें इस लत से छुटकारा मिला.

फिल्मी करियर

News Reels

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने फिल्म ‘जाने तू या जानें न (Jaane Tu… Ya Jaane Na)’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने ‘धोबी घाट (Dhobi Ghat)’, ‘दम मारों दम (Dum Maaro Dum)’, ‘आरक्षण (Aarakshan)’, ‘बागी 2 (Baaghi 2)’, ‘मुल्क (Mulk)’ और ‘द पावर (The Power)’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार काम का जलवा दिखाया. फिल्मों के अलावा प्रतीक टीवी और वेब सीरीज पर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं. आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.

Johnny Depp के फैंस के लिए बुरी खबर, अब पर्दे पर नहीं दिखेगा ‘कैप्टन जैक स्पैरो’ का जादू!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *