जब तुषार कपूर ने इस फिल्म के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन छोड़ने की कही बात, जानिए ‘मारिच’ एक्टर ने ऐसा क


Tusshar Kapoor On Oscar Nomination: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) 20 नवंबर यानी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर तुषार के तमाम करीबी और दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में तुषार कपूर के बर्थडे स्पेशल पर हम आपके लिए एक मजेदार किस्सा लेकर आए हैं. बात उस समय में है कि जब तुषार कपूर ने इन बॉलीवुड फिल्म के लिए दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर के नॉमिनेशन को छोड़ने की बात कह डाली थी. 

इन फिल्म के लिए ऑस्कर छोड़ने को तैयार थे तुषार कपूर 

इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर को पाने का ख्बाव हर किसी फिल्म कलाकार का होता है. इतना ही नहीं इस अकादमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होना ही भारतीय कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन एक समय पर बर्थडे मैन तुषार कपूर ने ऑस्कर नॉमिनेशन को छोड़ने की बात कह डाली थी.

दरअसल बात 2016 की है जब डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में तुषार कपूर ने ये कहा था कि- ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होना ये बहुत काल्पनिक है. भले ही हर किसी की तरह मुझे भी ऑस्कर समारोह काफी पसंद है, लेकिन मुझे इस अवॉर्ड को जल्दी जीतने कोई इच्छा नहीं है. इसकी बजाय मैं ‘शोले’, ‘मुगल ए आजम’ या फिर ‘गोलमान अगेन’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करूंगा. ऐसे में इन फिल्मों के लिए तुषार कपूर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन को छोड़ने की बात कही थी. 

News Reels

इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं तुषार कपूर

तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. बहुत जल्द तुषार कपूर फिल्म ‘मारिच’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करते दिखाई देंगे. हाल ही में तुषार की कमबैक फिल्म मारिच का ट्रेलर रिलीज हुआ है. क्राइम और सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर मारिच तुषार कपूर के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. आपको बता दें कि तुषार कपूर की मारिच अगले महीने 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गुस्से में शालीन भनोट ने बीच में ही छोड़ा शो, भड़के सलमान खान ने मांगा 2 करोड़ जुर्माना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *