जब डायरेक्टर ने कल्कि कोचलिन को कहा था- आपको ‘साइको’ का रोल पसंद आएगा और…


Kalki Koechlin Revelation: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. कल्कि इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोल्डफिश’ (Goldfish) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच कल्कि ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

कल्कि ने अपने बीबीसी पोस्टकार्ड एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौर संग मुलाकात की. इस एपिसोड में कल्कि ने बॉडी पॉज़िटिविटी और बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. कल्कि ने अपने शो के तीसरे सीज़न में रिताशा से बात की और खुलासा किया कि रिताशा को ‘बढ़ो बहू’ के साथ सफलता मिली, लेकिन जल्द ही एक मोटी लड़की के रूप में टाइपकास्ट हो गई. 

‘डायरेक्टर ने कही थी ये बात’

कल्कि ने शो में बात करते हुए कहा कि मैं साइडकिक होने से खुद को भी जोड़ सकती हूं. सबसे अच्छा दोस्त जो मजाकिया लेकिन परेशान करने वाला है या ऐसा कोई है जो बहुत पसंद नहीं करता है या घर तोड़ने वाला या गड़बड़ करने के लिए तैयार है. यह सब देखकर निराशा होती है. इतना ही नहीं कल्कि ने अपने साथ हुए एक किस्से का याद करते हुए कहा कि  एक बार एक डायरेक्टर ने मुझसे फिल्म के लिए संपर्क किया था और कहा था कि आप यह रोल पसंद करने जा रही हैं, क्योकि ये एक साइको का किरदार है. जिसने सुनकर मैं भी दंग रह गई थी.

News Reels

बता दें कि कल्कि फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘गोल्डफिश’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें दीप्ति नवल, गॉर्डन वार्नेके और भारती पटेल भी लीड रोल में हैं. पुषन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का 2022 बुसान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था और जल्द ही लंदन में रेनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी.

‘देवदास’ का ये सीन देख डर गई थीं Anu Aggarwal, ‘आशिकी’ करने से भी हो रही थी हिचक, जानें फिर क्यों बदला फैसला 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *