गोदरेज कैपिटल ने राजस्थान में कदम रखा, जयपुर में कार्यालय खोला


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा गोदरेज कैपिटल चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एसएमई) के लिए बिना गारंटी वाला कारोबारी ऋण भी पेश करेगी और इसके तुरंत बाद आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण के क्षेत्र में कदम बढ़ाएगी।

गोदरेज समूह की वित्तीय सेवा इकाई गोदरेज कैपिटल ने जयपुर में अपना पहला कार्यालय खोलकर राजस्थान में कदम रखा है। कंपनी ने संपत्ति के एवज में कर्ज (एलएपी) पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा गोदरेज कैपिटल चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एसएमई) के लिए बिना गारंटी वाला कारोबारी ऋण भी पेश करेगी और इसके तुरंत बाद आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण के क्षेत्र में कदम बढ़ाएगी।

गोदरेज कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष शाह ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में हम अपने मौजूदा कार्य संचालन को और बढ़ाना चाहते हैं और नवोन्मेषी उत्पादों के माध्यम से अपनी पेशकशों का विस्तार करना चाहते हैं। जयपुर में अपार क्षमता है और राजस्थान में हमारी विस्तार यात्रा शुरू करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण बाजार है।’’
शाह ने बताया कि गोदरेज कैपिटल ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही का समापन 3,500 करोड़ रुपये के तुलन पत्र के साथ किया है। कंपनी ने 2022-23 में इसे 6,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने बताया कि 970 से अधिक चैनल भागीदारों और 270 से अधिक डेवलपर के नेटवर्क के साथ गोदरेज कैपिटल आवास ऋण और संपत्ति पर कर्ज के लिए करीब 7,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *