गुरुग्रामः नाइट क्लब में 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, अंगीठी के चलते गई जान!


गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम शहर के डीएलएफ फेस-3 में क्लब के अंदर सोमवार को दो लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना गुरुग्राम के सबसे हाई प्रोफाइल एरिया के नाईट राइडर  क्लब के अंदर हुई है. हालांकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. मृतक युवक की पहचान संजीव जोशी के रूप में हुई है. तीन महिला और एक युवक क्लब के अंदर जन्मदिन मनाने के लिए आए थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि कमरे में अंगीठी जलाने के कारण दम घुट गया और मौत हो गई.

क्लब के मालिक और एक महिला की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक मृतक संजीव जोशी नाइट राइडर क्लब के मालिक थे. संजीव जोशी अपनी 3 महिला मित्रों के साथ नाइट राइडर  क्लब में बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने आए थे. रविवार देर रात संजीव जोशी अपनी महिला मित्रों के साथ क्लब पहुंचे और और जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद कमरे के अंदर ही खाना भी खाया और वहीं रुक गए. वहीं जब सोमवार शाम को क्लब के कर्मचारी क्लब में पहुंचे तो उन्होंने संजीव जोशी और तीनों महिलाओं को बेहोशी की हालत में पाया, जिसमें संजीव जोशी और उनकी एक महिला मित्र, जिसका जन्मदिन था  उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं दो महिलाओं को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस अपनी प्राथमिक जांच में यह दावा कर रही है की संजीव और उनकी महिला मित्र की मौत का कारण कमरे में जलाई गई अंगीठी के धुंए से दम घुटने से हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और नाइट क्लब के लोगोंसे पूछताछ की जा रही है.

Tags: Gurugram, Haryana news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *