गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का खुमार अब चरम पर है। गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। चुनाव आयोग ने 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान निर्धारित किया है। जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। बोटाद विधानसभा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे।
बोटाद जिला बने अभी कुछ ही साल बीते हैं। पहले यह भावनगर जिले का हिस्सा हुआ करता था। पहले यहां पानी की बेहद कमी हुआ करती थी। लेकिन नर्मदा परियोजना से क्षेत्र की खेती को काफी फायदा मिला है। 2017 में सौरभ पटेल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह मात्र 906 मतों से विजयी हुए थे। हालांकि इसका एक कारण 2017 के दौरान हुआ पाटीदार आंदोलन भी था।
इस बार के चुनाव भारतीय जनता पार्टी नए चेहरों के साथ उतर रही है। ऐसे में बोटाद सीट से पार्टी ने अपने सिटिंग एमएलए सौरभ पटेल का पत्ता काट दिया है। भाजपा ने सिटिंग एमएलए की जगह घनश्याम विरानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इसका पार्टी को काफी विरोध भी झेलना पड़ा है। घनश्याम विरानी जिला पंचायत के प्रमुख भी हैं । कांग्रेस ने भी यहां पर पटेल समुदाय से आने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी मनहर पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने उमेश मकवाना को टिकट दिया है। ये कोली पटेल जाति से आते हैं।
सीट के गणित की बात करें तो कोली पटेल समुदाय की तादाद 75000 है. पटेल 58000, मुस्लिम 17000, दलित 12000, ठाकोर 8000, छत्रिय 50000 और अन्य मतदाताओं की तादाद एक लाख से भी ज्यादा है। 2017 में बोताद में कुल 44.92 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सौरभ पटेल (दलाल) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के कलथीया धीरजलाल माधवजीभाइ (डी.एम.पटेल) को 906 वोटों के मार्जिन से हराया था।