गुजरात चुनाव: अहमदाबाद में मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रैली से पहले पूजा की


हाइलाइट्स

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार किया
अहमदाबाद में रोड शो से पहले पीएम मोदी पहुंचे मंदिर
मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अहमदाबाद में रैली से पहले मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्‍होंने देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना भी की. उन्‍होंने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर युद्ध स्‍तर पर प्रचार किया. शुक्रवार को वे सबसे पहले भगवान औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्‍होंने बनासकांठा के नाथपुरा गांव में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने चार रैलियां कीं और वे शाम को अहमदाबाद के विक्रम मिल कंपाउंड में पहुंचे और यहां रैली की.

अहमदाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री की विक्रम मिल कंपाउंड रैली को लेकर गजब का उत्‍साह देखा गया. सड़कों पर इंतजार कर रहे लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक स्‍वागत किया और चारों ओर से मोदी-मोदी के नारे लगाए.

रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की.

रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, जगह-जगह हुआ स्‍वागत                                                                  अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. उन्‍होंने दरियापुर, जमालपुर, बापू नगर तीन विधानसभाओं से होकर रोड शो किया. गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

Tags: Assembly election, Gujarat Elections



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *