सूरत: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गुजरात के सूरत के हीरा व्यवसायियों और जौहरियों को देश की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. गुजरात में पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले केजरीवाल के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पारंपरिक गढ़ में सेंध लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. केजरीवाल ने हीरा तराशने वाली एक इकाई का दौरा किया और व्यवसायियों और श्रमिकों के मुद्दों को समझने के लिए उनसे बातचीत की.
केजरीवाल ने कहा, ‘आज यहां बड़ी संख्या में हीरा व्यापारी और श्रमिक मौजूद हैं. मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आप देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का गौरव हैं. दुनिया के एक तिहाई हीरे का निर्माण और निर्यात सूरत से होता है. आप हीरे बनाते हैं, लेकिन मेरी नजर में आप सभी हीरे हैं.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने सुना है कि हीरा व्यवसायियों को सरकार से काम करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आप नेता ने कहा, ‘यह समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि मेरे अनुसार सूरत के हीरा व्यवसायियों और जौहरियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. आप देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं और देश के लिए इतना अच्छा काम कर रहे हैं.’
गुजरात के सभी व्यापारियों को बेहतर अवसर, सुविधाएँ और सम्मान देंगे। सूरत में हीरा व्यापारियों से बातचीत। LIVE https://t.co/hs07l9tiBI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 28, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Assembly election, Gujarat Elections, Surat news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 23:43 IST