खालिस्तानी आतंकवादियों के निशाने पर डेरा सच्चा सौदा समर्थक, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी रच रही नई साजिश


हाइलाइट्स

डेरा समर्थकों को मारने के लिए खालिस्तानियों की मदद ले रहा ISI.
जेल में बंद समर्थक को मारने के लिए लोकल गुर्गे की मदद ले रहे हैं.
2007 से डेरा और सिख संगठन में है तनाव.

नई दिल्ली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की पंजाब और हरियाणा में माहौल बिगाड़ने की नई नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इसके तहत विदेश में बैठे आतंकवादियों के इशारे पर डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की हत्या का प्लान बनाया गया है. इस साजिश के तहत डेरा समर्थकों पर स्थानीय गैंगस्टर और उनके गुर्गों द्वारा हैंड ग्रेनेड और हथियारों के जरिए हमले की योजना बनाई गई है. खुफिया रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि इन हमलों के दौरान हैंड ग्रेनेड आईईडी (IED) और आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया जा सकता है.

ISI खालिस्तानी आतंकियों की ले रहा मदद
खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की नापाक साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट की मुताबिक खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुटों ने पंजाब और हरियाणा के स्थानीय गैंगस्टर और उनके गुर्गे द्वारा डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों पर हमले की योजना बनाई है. हमले की यह योजना विशेषकर उन लोगों के लिए है जो जेल में बंद हैं. उनकी कोर्ट में पेशी के दौरान या फिर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जब उन्हें अस्पताल ले जाया जाए या अस्पताल से वापस लाया जाए तो हमला करने को कहा गया है. 

ये भी पढ़ें- ऋतुराज के बाद संजू सैमसन के साथी का कोहराम, 12 छक्के…12 चौके उड़ाकर उमरान की टीम का किया काम तमाम

डेरा और सिख संगठन के बीच है तनाव
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान डेरा सच्चा सौदा और कुछ सिख संगठनों के बीच चली आ रही रस्साकशी को भुनाना चाहता है. उसकी आड़ में मारकाट की साजिश फैलाना चाहता है. ध्यान रहे कि डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और कुछ सिख समर्थकों के बीच साल 2007 से ही विवाद चल रहा है. यह विवाद साल 2007 में पंजाब के भटिंडा में डेरा सलावतपुर में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की वेशभूषा को लेकर भी हुआ था.

विरोध का करना पड़ा था सामना
पिछले दिनों जब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. उन्हें चंडीगढ़ के पास डेरा सच्चा सौदा के एक चर्चा घर में अपने समर्थकों को लाइव सत्संग के दौरान कोई संदेश देना था जिसकी सीख बंधुओं को पहले से ही सूचना मिल गई थी. इसके बाद इस चर्चा घर के बाहर सिख बंधुओं ने विरोध शुरू कर दिया जिसके चलते तनाव पैदा हो गया था. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हो पाई और ना ही चर्चा घर में सत्संग के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का कोई भाषण हो पाया.

डेरा समर्थक की हुई थी हत्या
मालूम हो कि 10 नवंबर 2022 को प्रदीप नाम के डेरा सच्चा सौदा समर्थक की फरीदकोट में हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि कथित बेअदबी के मामले में प्रदीप कुमार आरोपी था और उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. बाद में वह जेल से रिहा हो गया था उसको मिली धमकियों के मद्देनजर उसे पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल खुफिया एजेंसी की सूचना के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इस मामले में अनेक लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

Tags: Gurmeet Ram Rahim, Isi, Punjab haryana news live



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *