क्या सच में इस एक्ट्रेस ने दलीप ताहिल को जड़ दिया था थप्पड? सालों बाद एकटर ने किया खुलासा


Dalip Tahil Talk About Jaya Prada: ‘कयामत से कयामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak)’, ‘बाजीगर (Baazigar)’, ‘कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai)’ और ‘भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)’ जैसी सैकड़ो फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखा चुके दलीप ताहिल इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की एक दिग्गज अदाकारा (Actress) के साथ अपने एक सीन पर किए अपने खुलासे को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि इस मशहूर एक्टर (Actor) ने बॉलीवुड (Bollywood) की कौन सी एकट्रेस को लेकर क्या खुलासा कर दिया है.

दलीप ताहिल का खुलासा

बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में दलीप ताहिल ने फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा मानी जाने वाली जया प्रदा के साथ फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ के अपने एक सीन के बारे में बताते हुए कहा है कि ‘मैं इस बात को काफी वक्त से पढ़ रहा हूं कि जया प्रदा के बलात्कार सीन करने के दौरान उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया था. मेरे गूगल अलर्ट पर ये बात अक्सर आती रहती है.’

अपनी बात को जारी रखते हुए दलीप ताहिल ने आगे कहा कि ‘मैं इस बात कंफर्म करता हूं कि मैने अपने करियर में जया प्रदा जी के साथ कभी भी स्पेस शेयर नहीं किया है. हालांकि मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी बेचैन रहा लेकिन कभी मौका नहीं मिला. किसी भी लिखने वाले से मेरी कोई दुश्मनी तो है नहीं लेकिन अगर कोई ऐसी बात लिखता है तो वो मुझे सीन भी दिखा दे. अब जब ये सीन कभी हुआ ही नहीं फिर भी मुझे इस पर सफाई देनी पड़ रही हैं.’ आपको बता दें दलीप ताहिल और जया प्रदा के बारे में ये बात फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ के एक सीन को लेकर फैलाई गई है जिस पर एक्टर ने अपनी तरफ से सफाई दी है.

News Reels

दलीप ताहिल (Dalip Tahil) फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के काफी दिग्गज अभिनेता (Actor) माने जाते हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट केस (HIT: The First Case)’ में देखा गया था. वो अभी भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं.

Kashish Thakur-Urfi Javed: जानिए कौन है ये देसी मुंडा… जिसके पीछे दीवानी हुईं उर्फी जावेद, रोडीज से है स्पेशल कनेक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *