क्या अरबाज के साथ नहीं है जॉर्जिया एंड्रियानी का शादी करने का इरादा, जानें क्या है प्लान


Giorgia andriani And Arbaaz Khan Wedding Plan: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से तलाक होने के बाद अरबाज इटैलियन एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.

अरबाज और जॉर्जिया लगभग चार सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. वहीं सभी के मन ये सवाल बना हुआ है कि आखिर अरबाज और जॉर्जिया का शादी को लेकर क्या प्लान है? अब इस बारे में खुद जॉर्जिया ने बात की है.

क्या है अरबाज और जॉर्जिया का वेडिंग प्लान?
बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में जॉर्जिया ने बताया है कि उनका और अरबाज का शादी को लेकर क्या प्लान है? उन्होंने कहा, “जैसा की मैंने कहा हम अच्छे दोस्त हैं. और जहां तक शादी की बात है तो ईमानदारी से कह रही हूं, ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम दोनों बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं.”

उनका मानना है कि कोरोना महामारी ने उनके रिश्ते को बदल दिया है. उन्होंने कहा, “लॉकडाउन ने हमें सोचन पर मजबूर कर दिया है. हकीकत में, इसने लोगों को या तो करीबा ला दिया है या दूर कर दिया है.”

News Reels

बहरहाल, जॉर्जिया एंड्रियानी के इस जवाब से लगता है कि फिलहाल अरबाज और उनका शादी को लेकर कोई भी प्लान नहीं है. बता दें, जॉर्जिया और अरबाज उम्र में फासले को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. दोनों की उम्र में लगभग 20 साल का फासला है. हाल ही में अरबाज ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन दोनों के बीच भले ही एक बड़ा एज गैप हो, लेकिन दोनों में से किसी ने इस चीज को महसूस नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-

ये है जाह्नवी कपूर का वो घर जिसका बाथरूम लॉक नहीं करने देती थीं उनकी मां, सामने आया वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *