कोल इंडिया को 70 करोड़ टन सालाना उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का भरोसा


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

घरेलू स्तर पर 80 फीसदी कोयला उत्पादन कोल इंडिया करती है और 2022-23 के लिए उसका लक्ष्य 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन का है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया आगामी महीनों में उत्पादन को और बढ़ाएगी और उसे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए जो उत्पादन लक्ष्य तय किया गया है वह उसे प्राप्त कर लेगी। एक बयान में कंपनी ने यह कहा।
घरेलू स्तर पर 80 फीसदी कोयला उत्पादन कोल इंडिया करती है और 2022-23 के लिए उसका लक्ष्य 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन का है।
कोल इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 में 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पाने के लिए हमें उत्पादन में 7.8 करोड़ टन की वृद्धि करनी है।

24 नवंबर तक कंपनी उत्पादन लगभग 5.8 करोड़ टन बढ़ा चुकी है।’’
इसमें आगे कहा गया, ‘‘आगामी महीनों में हम इस रफ्तार को कायम रखेंगे और उत्पादन को और बढ़ाएंगे। हमें लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है।’’
कोल इंडिया ने कहा कि मानसून खत्म होने के साथ ही ज्यादातर खदानों में पानी सूख गया है, वहीं त्योहारों का मौसम भी खत्म हो चुका है। ऐसे में मशीन और मानव संसाधन की अधिक उपलब्धता होगी जिससे आगामी महीनों में उत्पादन के साथ-साथ उत्पादकता भी बढ़ेगी।
कंपनी ने इस इस साल 24 नवंबर तक 40 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है जो सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक है। 24 नवंबर 2021 तक कंपनी ने 34.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *