कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने राजधानी कोलकाता में हुक्का बार (Hookah Bar Ban in Kolkata) पर पाबंदी लगा दी है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक यह कदम जनता खासकर युवाओं के स्वास्थ्य हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक शिकायतें मिल रही थीं कि हुक्के के धुएं में जो केमिकल मिलाया जा रहा है, वह सेहत के लिए हानिकारक है. हुक्का के साथ ‘कुछ मादक द्रव्य’ के इस्तेमाल की भी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके चलते युवाओं में नशे की लत लग रही थी. कोलकाता नगर निगम की ओर से साफ कह दिया गया है कि कोई भी रेस्टोरेंट हुक्का बार नहीं चलाएगा. निर्देश का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट और बार का लाइसेंस रद्द हो जाएगा. पुलिस को आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया है.
बिहार के MBBS स्टूडेंट की कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध मौत, परिजन बोले-रैगिंग करते थे सीनियर
कोलकाता के मेयर और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने कहा, ‘हमने शहर में हुक्का बार बंद करने का फैसला किया है. बंद जगहों पर हुक्का बार चलाने वाले रेस्त्रां से मैं अनुरोध करता हूं कि वे इसे बंद कर दें. यह सभी रेस्त्रां में बंद रहेगा. कोलकाता नगर निगम ने चेतावनी जारी की है कि वह शहर में ऐसे हुक्का बार चलाने वाले रेस्त्रां के लाइसेंस रद्द कर देगा. हम नए लाइसेंस नहीं देंगे और हम मौजूदा लाइसेंस रद्द कर देंग. केएमसी प्रतिबंध लागू करने में पुलिस से मदद मांगेगा. कुछ नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि युवा हुक्का के आदी हो जाएं. इस तरह के हुक्का में इस्तेमाल होने वाले रसायन स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब हैं. इसलिए हमने उन्हें बंद करने का फैसला किया है.’
कोलकाता नगर निगम ने कहा कि सरकार की सख्त हिदायत है कि यदि चोरी-छिपे हुक्का बार चलाने की कोशिश होगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोलकाता नगर निगम अलग से हुक्का बार चलाने की लाइसेंस नहीं देता, बल्कि रेस्टोरेंट के साथ ही कुछ नियमों के तहत इसकी अनुमति दी जाती रही है. लेकिन, अभी के लिए तो यह पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kolkata, West bengal
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 07:10 IST