Arijit Singh Will Help Aindrila Sharma In Treatment: बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं. एंड्रिला कोमा में है और परिवार अब तक बेटी को बचाने 12 लाख तक खर्च कर चुका है. इस बीच बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह परिवार की मदद करने आगे आए हैं. सिंगर की दरियादिली देख अरिजीत सिंह के फैंस काफी खुश है. सोशल मीडिया पर अरिजीत के फैंस उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.
अरिजीत की दरियादिली देख भावुक हुए फैंस
ट्विटर पर फैंस कमेंट करके अरिजीत सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करके अरिजीत को दिलों का राजा बताया और उन्हें दुआएं दीं.
We know who is #ArijitSingh
The king of heart ❤️
Blessings for #oindrilasharma 🙏 pic.twitter.com/qFTl2sCAGWNews Reels
— ⓈⒶⒾⓀⒶⓉ ⒹⒺⓎ (@SAIKATD19929805) November 19, 2022
ट्विटर पर यूजर अरिजीत सिंह के इस कदम पर उनके लिए खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Singer Arijit Singh to bear the medical expenses of Aindrila Sharma.
Men with golden heart ❤️#LetThereBeLight #Humanity #ArijitSingh https://t.co/9gXbp71ev6
— Arijit Singh_FC7 (@ArijitSingh_FC7) November 18, 2022
मदद को आगे आए अरिजीत
25 वर्षीय एंड्रिला शर्मा को 1 नवंबर 2022 को ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिसके बाद से उनकी स्थिति खराब होती चली गई. वहीं उन्हें कई कार्डिएक अरेस्ट भी आ चुके हैं. एक्ट्रेस की मदद के लिए सिंगर अरिजीत सिंह आगे आए हैं. खबर है कि अरिजीत एंड्रिया के इलाज का खर्चा उठाएंगे. अरिजीत सिंह एक्ट्रेस के परिवार के संपर्क में है और हर संभव मदद करने करेंगे.
0% Attitude. 100% Quality. #ArijitSingh pic.twitter.com/I7N0xd8pPP
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) November 12, 2022
हालांकि एंड्रिला के परिवार ने किसी भी सहायता की गुहार नहीं लगाई थी, एक्ट्रेस वेंटिलेटर पर है और उनका मेडिकल बिल 12 लाख से ज्यादा हो चुका है. एंड्रिला मुर्शिदाबाद से हैं, यही अरिजीत सिंह का भी होमटाउन है. इसलिए अरिजीत एक्ट्रेस की मदद को करना चाहते हैं. जब उन्हें इस बात का पता चला है कि वह अस्पताल में संघर्ष कर रही हैं, तब उन्होंने एंड्रिला की सहायता करने का फैसला लिया था.
जैसे ही अरिजीत सिंह के फैंस को ये खबर मिली सोशल मीडिया पर सिंगर के लिए यूजर्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. ज्यादातर यूजर्स उन्हें सोने के दिल वाला इंसान कह रहे हैं.
बता दें कि, एंड्रिला शर्मा कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2007 में आए टीवी शो ‘झूमर’ से डेब्यू किया था. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की काफी फैन-फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर एंड्रिला शर्मा के 152000 फॉलोअर्स हैं. वह ज्यादातर तस्वीर और वीडियोज में काफी खुश नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee ने झेला सी सेक्शन डिलीवरी का दर्द, शेयर किया दूसरी बेटी के जन्म का वीडियो