Urfi javed aadhar Card photo : सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सुर्खियों के बाजार में छाई रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपनी आधार कार्ड की तस्वीर को लेकर चर्चा के बाजार में छाई हुई हैं. यह तस्वीर उर्फी की बाकी तस्वीरों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इस तस्वीर में उर्फी को पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है.
उर्फी जहां इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश और बोल्ड अवतार में सबकी निगाहें अपनी और खींच ले जाती हैं, तो वहीं उनकी इस तस्वीर पर से भी नजरें हटा पाना दर्शकों के लिए नामुमकिन सा हो रहा है. लेकिन इस बार फर्क बस इतना है कि अक्सर उनका बोल्ड लुक वजह बनता है, और इस बार इनका नर्डी लुक वजह बना है.
उर्फी जावेद की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही. उर्फी जावेद के आधार कार्ड की तस्वीर को उनके चाहने वाले उनकी बाकी तस्वीरों से कंपेयर कर रहे हैं. उर्फी जावेद की इस तस्वीर पर एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- क्या से क्या हो गया…तो अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि – मैम आपने तो डरा डाला…
उर्फी जावेद इन दिनों स्प्लिट्सविला के नए सीजन में नजर आ रही हैं. इस सीजन में उर्फी कशिश के साथ केमिस्ट्री जमाती दिख रही हैं. एंट्री के साथ ही उर्फी ने स्प्लिट्सविला में बवाल मचा दिया है. साक्षी के साथ उर्फी की जुबानी जंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन जिस तरह से साक्षी की तस्वीरों पर उर्फी मीठे-मीठे कमेंट कर रही हैं, उसको देखने के बाद यह लग रहा है कि सीजन में आगे चलके इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाएगी.
News Reels