कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर में लगातार बढ़त जारी, कारोबार के पहले दिन करीब तीन प्रतिशत चढ़ा


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 541 रुपये के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 555 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह पांच प्रतिशत चढ़कर 568.25 रुपये तक पहुंच गया

कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 541 रुपये के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत चढ़ा।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 555 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह पांच प्रतिशत चढ़कर 568.25 रुपये तक पहुंच गया।
एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 555 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दो गुना अभिदान मिला था।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 26 पैसे बढ़कर 81.67 पर पहुंचा

‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने 635 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
आईपीओ के तहत कंपनी ने 560 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए और इसके प्रवर्तक 75 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाए थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *