किसान गर्जना रैलीः सेंट्रल दिल्ली के इन रूटों पर डायवर्जन तो कई मार्ग बंद, ये है ट्रैफिक प्लान


दिल्ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार को भारतीय किसान संघ द्वारा किसान गर्जना रैली आयोजित की जा रह है. इसमें 35 हजार से ज्यादा किसानों के रहने की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली है. इसी को देखते हुए दिल्ली के कई रूटों में जाम की स्थिति हो सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि निकलने से पहले वो रूट्स चैक कर लें, ताकि जाम में ना फंसे.

इन रूटों पर डायवर्जन रहेगा

दिल्ली पुलिस ने महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिरदर्द चौक, दिल्ली गेट, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, अजमेरी गेट, भवभूति मार्ग, पहाड़गंज चौक, चमन लाल मार्ग पर  सोमवार सुबह 9 बजे से डायवर्जन किया है. कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी रोकी जा सकती है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

इन मार्गों पर रोक रहेगी

दिल्ली के बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार, विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक),आर/ए कमला मार्केट टू, चमन लाल मार्ग, गुरु नानक चौक, आसिफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक और आर/ए जंदेवलन, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक रूट बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी की तरफ जाना है वो समय से पहले निकलें.

Tags: Delhi police, Farmer Agitation, Farmer demonstration, New Delhi Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *