कांग्रेस ने क्यों कभी नहीं की आतंकी हमलों की निंदा? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा बयान


हाइलाइट्स

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कहा- वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस ने नहीं की आतंकी हमलों की निंदा
गृह मंत्री ने भावनगर में चुनावी रैली को किया संबोधित

अहमदाबाद. गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान अक्सर आतंकी हमले होते थे. पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सैनिकों की हत्या किया करते थे, लेकिन तत्कालीन सत्तारूढ़ दल ने ‘वोट बैंक’ की राजनीति के चलते कभी इसकी निंदा नहीं की. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार रहने के दौरान इस तरह के हमले होना असंभव है.

उन्होंने भावनगर जिले के तालजा कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के एक उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज 26/11 हमले की बरसी है. इस दिन 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में 164 लोगों की हत्या कर दी थी. इस तरह के हमले कांग्रेस के शासन के दौरान अक्सर हुआ करते थे, लेकिन आज के समय में 26/11 जैसा आतंकी हमला होना संभव नहीं है, क्योंकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं.’ बता दें कि गुजरात में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में 1 दिसंबर को तालजा और 88 अन्य सीट पर वोट डाले जाएंगे.

विपक्ष पर गृहमंत्री ने साधा निशाना

गृहमंत्री अमित शा ने कहा, ‘सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक 10 साल सत्ता में थे. उनके शासन के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी अक्सर भारत में प्रवेश किया करते थे और हमारे सैनिकों की हत्या करते थे तथा उनके सिर काट देते थे. इसके बावजूद भी कांग्रेस ने एक शब्द तक नहीं कहा, क्यों? इसका कारण वोट बैंक है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप जानते होंगे कि कांग्रेस का वोट बैंक कौन है.’

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह के ‘2002 में सबक सिखाने’ वाले बयान पर भड़के ओवैसी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा

उन्होंने यह भी सवाल किया, ‘क्या आप अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर से हटाया जाना नहीं चाहते थे? 70 सालों तक कांग्रेस के इन नेताओं ने नेहरू की गलतियों को संरक्षित कर रखा.’

Tags: Amit shah, Gujarat news, Terrorist



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *