कश्मीरी होने के बावजूद नाम में क्यों लगाते हैं ‘खान’? शाहरुख ने जवाब देकर जीत लिया फैंस का दिल


Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब का बज़ है. ‘पठान’ की रिलीज को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच शाहरुख खान ने बुधवार को ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान शाहरुख ने पठान फिल्म से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. 

नाम में ‘खान’ लगाने के पीछे की बताई वजह 

एक यूजर ने शाहरुख खान से उनके नाम के पीछे खान लगाने की वजह पूछ डाली. एक्टर ने इस सवाल का जवाब देकर फैंस का दिल जीत लिया.  यूजर ने पूछा, ‘खान साब आपकी फैमिली बैकग्राउंड तो कश्मीरी हैं ना, तो फिर खान क्यों लगाते हैं आप अपने नाम के साथ? जवाब में  शाहरुख ने लिखा, ‘पूरी दुनिया मेरी फैमिली है. फैमिली के नाम से नाम नहीं होता, काम से नाम होता है. छोटी बातों में मत पड़ो प्लीज’. शाहरुख के इस जवाब की जमकर तारीफ हो रही है.

शाहरुख खान ने यूजर की बोलती कर दी बंद

आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन एक्टर ने भी अपने स्टाइल में यूजर की बोलती बंद कर दी. यूजर ने कहा, ‘पठान पहले से ही डिजास्टर है. रिटायरमेंट ले लो. इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, ‘बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते हैं’. दूसरे यूजर ने पूछा, ‘सर ये प्यार एक बार होता है और शादी भी एक बार होती है तो एग्जाम बार-बार क्यों होता है?’ इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘जिन चीजों में मजा नहीं आता है वो चीजें बार-बार होती रहती है. ये लाइफ है ब्रो लाइफ’.

आठ देशों में हुई फिल्म की शूटिंग 

मेकर्स ने ‘पठान’ को बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है और इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि 8 देशों में इसकी शूटिंग हुई है. फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है. फिल्म पठान को इंडिया के अलावा स्पेन, यूएई , तुर्की, रूस, साइबेरिया, इटली, फ्रांस  और अफगानिस्तान में शूट किया गया है. शाहरुख खान ने ‘पठान’ में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है. वहीं, इसमें जॉन अब्राहम विलेन बने हैं. ‘पठान’ को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा शाहरुख खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं काम्या पंजाबी, सामने आई फोटो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *